मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन
स्थानीय क्लब में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया। यह सावन मेला समिति विगत 22 वर्षों से लगातार करती जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य घर पर जो महिलाएं अपना रोजगार करती हैं
,उनको बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफार्म देना होता है ।1 और 2 अगस्त को होने वाले इस सावन मेला में ड्रेस, ज्वेलरी, साड़ियां, राखी ,होम डेकोर, माउथ फ्रेशनर स्वादिष्ट व्यंजन जैसे कई चीजों के लगभग 44 स्टॉल लगाए गए हैं ।दिल्ली ,कोलकाता, कटक, भुवनेश्वर ऐसे कई जगहों से कॉल आए हैं और सभी बहनें यहां अपना स्टॉल लगाकर बहुत खुश हैं। समिति की सभी बहनों के सहयोग से यह कार्य सुचारु रुप से संपन्न हो रहा है।